गीता महोत्सव में जाम से मिलेगी राहत, बनेगा नया पार्किंग स्थल
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु और पर्यटक कुरुक्षेत्र आते हैं, जिससे शहर में जाम की समस्या आम हो जाती है। पिपली से थर्ड गेट और सेक्टर-3 बाईपास से लेकर 100 फुटा रोड ब्रह्मसरोवर तक ट्रैफिक अक्सर ठहर जाता है। अब सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए नया कदम उठाया है। सरकार की योजना के तहत शहर के सेक्टर-10 में नया पार्किंग स्थल बनाया जाएगा, जो अगले वर्ष तक तैयार हो जाएगा।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि ब्रह्मसरोवर के पास नई अनाज मंडी में दो हजार बसों और चार-पांच हजार छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। पूर्व स्पीकर व कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि पार्किंग स्थल ब्रह्मसरोवर के पास होना चाहिए, क्योंकि सेक्टर-10 दूरी ज्यादा है। मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि मौजूदा स्थल भी पर्याप्त सुविधाजनक है। अशोक अरोड़ा ने महोत्सव के दौरान शहर में बढ़ते ट्रैफिक और बड़े वाहनों की समस्या उठाते हुए कहा कि कई गांवों में भी जाम लगता है।
पंचायत मंत्री ने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में रिंग रोड और बाईपास परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही, यमुनानगर-कुरुक्षेत्र-लाडवा-पिहोवा मार्ग को फोर लेन बनाने की योजना है, जिसकी घोषणा सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ही कर दी है। इन उपायों से न केवल महोत्सव के दौरान शहर का ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।