विधायी कामकाज की बारीकियां सिखाने को माननीयों का होगा ‘प्रबोधन’
चंडीगढ़, 31 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधान सभा की ओर से प्रदेश के सभी विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय ‘प्रबोधन कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 14 और 15 फरवरी को हरियाणा विधान भवन में होगा। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशिष्ट अतिथि व अनेक राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
‘प्रबोधन कार्यक्रम’ में लोक सभा की ओर से संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम विधायकों को प्रशिक्षण देगी। इस दौरान यह टीम प्रश्नकाल, सदन में चर्चा के तौर तरीके, संसदीय प्रक्रिया व परम्पराओं, समितियों के कामकाज, अध्ययन दौरों के महत्व पर प्रशिक्षण देगी। कार्यक्रम को लेकर विधान सभा सचिवालय की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस सिलसिले में विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अधिकारियों के साथ बैठकें कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि दुनिया जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसी रफ्तार से नीतियां भी बनानी पड़ रही हैं।