ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गर्मी में पेयजल की नहीं होगी किल्लत, नहर में छोड़ा पानी : विधायक कादियान

जलघर का निरीक्षण कर विधायक ने खामियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 1 मई (हप्र)विधायक देवेंद्र कादियान ने औचक निरीक्षण के दौरान जलघर में पानी की कमी को देखकर मौके पर ही जनस्वास्थ्य विभाग व नहरी विभाग के ऑला अधिकारियों को फोन कर नाराजगी जताई। परिणामस्वरूप दोपहर बाद नहर में पानी छोड़ा गया जहां से जलघर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि अब पानी की किल्लत नहीं रहेगी।

विधायक ने बादशाही रोड स्थित जलघर के निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गंभीरता काम कर करें ताकि गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी न हो।

Advertisement

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय शेड्यूल के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विधायक ने जलघर के टैंक में पानी पहुंचने की प्रक्रिया भी देखी। जलघर परिसर में बनी पानी जांच लैब का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट देखी। जो खामियां सामने आईं, उन्हें जल्द ठीक करने को कहा।

कादियान ने बताया कि एक महीने से राजपुर माइनर नहर में पानी नहीं आ रहा था। इससे जलघर के टैंक खाली हो रहे थे। जानकारी मिलने पर उन्होंने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बात की। अब नहर में पानी छोड़ा गया है।

 

तीन नये बूस्टिंग स्टेशन व मिनी वाटर वर्क्स बनाए जाएंगे : कादियान

विधायक कादियान ने बताया कि जलघर में दो नए टैंक बनाए जा रहे हैं। इससे ज्यादा पानी स्टोर किया जा सकेगा। शहर में तीन नये बूस्टिंग स्टेशन और मिनी वाटर वर्क्स भी बनाए जाएंगे। करीब 65 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काम पर नजर रखी जा रही है ताकि इसमें किसी तरह की लीकेज की समस्या न आए।

 

 

 

Advertisement