गर्मी में पेयजल की नहीं होगी किल्लत, नहर में छोड़ा पानी : विधायक कादियान
विधायक ने बादशाही रोड स्थित जलघर के निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गंभीरता काम कर करें ताकि गर्मी में लोगों को पानी की परेशानी न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय शेड्यूल के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विधायक ने जलघर के टैंक में पानी पहुंचने की प्रक्रिया भी देखी। जलघर परिसर में बनी पानी जांच लैब का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट देखी। जो खामियां सामने आईं, उन्हें जल्द ठीक करने को कहा।
कादियान ने बताया कि एक महीने से राजपुर माइनर नहर में पानी नहीं आ रहा था। इससे जलघर के टैंक खाली हो रहे थे। जानकारी मिलने पर उन्होंने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बात की। अब नहर में पानी छोड़ा गया है।
तीन नये बूस्टिंग स्टेशन व मिनी वाटर वर्क्स बनाए जाएंगे : कादियान
विधायक कादियान ने बताया कि जलघर में दो नए टैंक बनाए जा रहे हैं। इससे ज्यादा पानी स्टोर किया जा सकेगा। शहर में तीन नये बूस्टिंग स्टेशन और मिनी वाटर वर्क्स भी बनाए जाएंगे। करीब 65 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काम पर नजर रखी जा रही है ताकि इसमें किसी तरह की लीकेज की समस्या न आए।