डीएससी, ओएससी व बीसी सर्टिफिकेट में नहीं होगी देरी
अब तक के आंकड़े के बारे में विभाग द्वारा बताया कि 28 मई से 3 अप्रैल तक प्रदेश में कुल 1 लाख 17 हजार 778 प्रमाण-पत्र बनाए जा चुके हैं। विभाग को लगभग 28 हजार 830 डुप्लीकेट आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर स्तर पर ही ऐसे डुप्लीकेट आवेदनों की सक्रिय निगरानी और छंटनी की जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को और मज़बूत किया जाए ताकि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को और अधिक तेज़, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति और प्रमाण पत्र से जुड़ी सभी जानकारी समय-समय पर सीएससी के माध्यम से मिलती रहे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी पात्र लाभार्थी का सर्टिफिकेट लंबित न रहे और इस दिशा में प्रशासनिक कार्यवाही में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।