मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राखीगढ़ी में पर्यटकों के लिए टीले पर होगी ओपन साइट

नारनौंद, 2 दिसंबर (निस)हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर राखीगढ़ी का महत्व पूरी दुनिया में विख्यात है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं। अब तक उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता था। क्योंकि खुदाई के बाद...
नारनौंद में राखी गढ़ी के टीले नंबर तीन पर लगाया गया शेड। -निस
Advertisement
नारनौंद, 2 दिसंबर (निस)हड़प्पा कालीन सभ्यता को लेकर राखीगढ़ी का महत्व पूरी दुनिया में विख्यात है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं। अब तक उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता था। क्योंकि खुदाई के बाद साइट को बंद कर दिया जाता था। अब टीले एक और तीन पर साइट को खुला छोड़कर उस पर शेड बनाया जाएगा। ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक राखीगढ़ी में मिले अवशेषों को देख सके। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से जल्द इस कार्य को शुरू किया जाएगा।

टीले नंबर एक पर जो खुदाई अब तक हुई है। उसे पूरी तरह से खुला रखा जाएगा। उसके चारों तरफ फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। टीले तीन पर शेड का निर्माण हो चुका है। उस पर भी लोगों की सुविधा के लिए चलने के लिए चारों तरफ ईटों के फुटपाथ बनाने की योजना है। खुदाई के दौरान इस टीले पर हर गली के हर कोने में बड़े बर्तन रखे मिले हैं। इससे पता चलता है कि उस समय के लोग भी कचरा प्रबंधन के लिए इनका प्रयोग करते थे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली के अवर महानिदेशक डॉ. संजय मंजुल ने बताया कि टीले एक की साइट को खुला रखने के प्लान पर काम किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को हड़प्पाकालीन सभ्यता के अवशेष और उनका स्ट्रक्चर देखने को मिले। साइट को खुला रखने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments