मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उचाना में केवल बातें और वादे हुए, विकास नहीं

भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने लगाया आरोप
उचाना में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री लोगों से संपर्क करते हुए। -हप्र
Advertisement

उचाना (जींद), 28 सितंबर (हप्र)

भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री का कई गांवों में जनसंपर्क किया, जहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। देवेंद्र अत्री ने कहा कि वे जिस भी गांव में जाते हैं, वहां के लोगों को उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे ये तय है कि इस बार हलके में मतदाता कमल का फूल खिलाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वार्थ के चलते दल बदलते हैं, ऐसे लोगों के बहकावे में उचाना का मतदाता नहीं आएगा। प्रदेश में परंपरा है कि जिस पार्टी की केंद्र में सरकार बनी है, उस पार्टी की हरियाणा में सरकार बनती है। इस आधार पर कह सकते हैं प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। इसके अलावा उचाना की राज में हिस्सेदारी होगी। देवेंद्र अत्री ने कहा कि 52 साल से यहां पर सिर्फ वायदे और बातें हुई हैं, लेकिन विकास नहीं हुआ। बड़े-बड़े पदों पर जाने के बाद भी उचाना हलके के लिए कुछ नहीं किया गया। आज भी खेत प्यासे हैं, वहीं गांवों में पीने के पानी की कमी है। ये इसलिए है कि यहां से जो प्रतिनिधि चुने गए वे इन समस्याओं का समाधान करवाने में असफल रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments