मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरोपियों का नहीं लगा सुराग, घायल ने भी दर्ज नहीं करवाए बयान

सांसद धर्मबीर सिंह समर्थक बोले- आरोप बेबुनियाद, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
चरखी दादरी के गांव मांढी के समीप टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे डीएसपी देशराज। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 19 जुलाई (निस)

प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर हमले के आरोपियों का पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं घायल ने भी अभी तक पुलिस में अपने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। उधर, मामले में सांसद धर्मबीर सिंह पर लगे आरोपों को उनके समर्थकों ने पूरी तरह से निराधार बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया था। हमले के चंद मिनट बाद ही उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वह खून से लथपथ और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के अलावा दो और लोगों पर हमला करवाने का आरोप लगाते नजर आ रहे थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाढड़ा के डीएसपी देशराज की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन वहां बिखरे खून के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। नहर के समीप कच्चे रास्ते पर लोगों का आवागमन कम होने व वहां सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस के हाथ कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। साथ ही घायल सोमबीर ने भी अभी तक पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं जिससे पुलिस को हमलावरों का पता लगाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने घायल युवक को पहचानने से इंकार किया है। सांसद समर्थकों ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए पुलिस से भी निष्पक्ष मांग की है।

बयान के बिना दर्ज नहीं हो सका केस : एसएचओ

बाढ़ड़ा के थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस दो बार रोहतक पीजीआई बयान लेने जा चुकी है लेकिन घायल ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि चिकित्सकों ने बयान देने के लिए उसे फिट घोषित किया है लेकिन घायल का कहना है कि वह ठीक होने के बाद अपने बयान दर्ज करवाएगा। जिसके चलते अभी तक मामले में केस दर्ज नहीं किया जा सका है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
आरोपियोंकरवाएसुराग
Show comments