मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम के पुतला दहन को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मियों, पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

नारायणगढ़, 16 जुलाई (निस) ग्रामीण सफाई कर्मियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नियमित किये जाने व समान काम समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर कम्युनिटी हाल से नेता जी चौक, नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों...
नारायणगढ़ पुलिस प्रदर्शनकारियों को सीएम का पुतला दहन करने से रोकते हुए। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 16 जुलाई (निस)

ग्रामीण सफाई कर्मियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नियमित किये जाने व समान काम समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर कम्युनिटी हाल से नेता जी चौक, नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता निर्मल सिंह व बीर सिंह ने किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस अधिकारी नेता जी चौक पर पहुंचे व प्रदर्शनकारियों से सीएम का पुतला छीन लिया हालांकि पुतला छीनने में पुलिस व प्रदर्शनकारी महिला कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने पुतले को कर्मचारियों से छीनकर अपनी गाड़ी में डाल लिया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 51 दिन की हड़ताल के बाद 29 नवम्बर 2023 को मांगों पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ समझौता हुआ था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। वहीं समान काम समान वेतन लागू करने की बजाय केवल एक हजार रुपये की बढ़ोतरी कर सफाई कर्मचारियों के साथ मजाक किया है। इससे सफाई कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है जिसे विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। सीटू नेता कामरेड सतीश सेठी व रमेश नन्हेड़ा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के सफाई कर्मियों के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदर्शन में नगरपालिका कर्मचारी संघ व डोर टू डोर स्कीम के सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments