ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीपीपी में गड़बड़झाला, सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले के नाम दिखाई तीन गाड़ियां

सिरसा, 28 जून (हप्र) पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने परिवार पहचान पत्र में फर्जी तौर पर चौपहिया वाहन जोड़कर बीपीएल राशन कार्ड काटने को लेकर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है। सोनी ने बताया कि अप्रैल, मई व...
Advertisement

सिरसा, 28 जून (हप्र)

पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने परिवार पहचान पत्र में फर्जी तौर पर चौपहिया वाहन जोड़कर बीपीएल राशन कार्ड काटने को लेकर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है। सोनी ने बताया कि अप्रैल, मई व जून में प्रदेश सरकार की ओर से हजारों की तादाद में बीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं। इनमें उन जरूरतमंदों के भी राशन कार्ड काट दिए गए, जो पात्रता की श्रेणी में हैं। उनके वार्ड 19 में पुजारी महावीर प्रसाद शर्मा का राशन कार्ड उनके परिवार पहचान पत्र में फर्जी चौपहिया वाहन दर्शाकर काटा गया था। अब फिर उनके वार्ड में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले मनोज कुमार का राशन कार्ड बंद कर दिया गया। एक ही परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी 3 चौपहिया वाहन दिखाकर नाम काटा गया। मामले से अनभिज्ञ मनोज जब राशन लेने लिए डिपो पर पहुंचा तो पता चला कि कार्ड से नाम कट गया है। सीएससी सेंटर पर जाकर जांच कराई तो पता चला कि मनोज के परिवार के नाम पर अग्रसेन कॉलोनी के एक व्यक्ति की 3 गाड़ियां अटैच की गई हैं जिस कारण कार्ड निरस्त कर दिया गया। सोनी ने बताया कि मनोज किराए के मकान में रहता है और उसके पास सिर्फ एक साइकिल है। पीपीपी में वार्षिक आय 1 लाख रुपए दर्ज है, लेकिन परिवार बीपीएल की सरकारी सुविधाओं से वंचित हो गया।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news