चरखी दादरी, 17 फरवरी (हप्र) दादरी का सिविल अस्पताल अब लड़ाई का अखाड़ा बन गया। अस्पताल में रविवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले। यहां तक कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी नहीं बक्शा, उसे भी थप्पड़ मारे गए। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद जहां देर रात पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिसकर्मी भी नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे। सोमवार को कार्यवाहक सीएमओ डा. राजवेंद्र मलिक की अध्यक्षता में डाक्टरों ने एमरजेंसी मीटिंग बुलाकर मामले में एसपी को पत्र लिखते हुए ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं वारदात में अस्पताल का एंबुलेंस ड्राइवर के शामिल होने पर जांच कमेटी बनाकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि रविवार देर रात इमरजेंसी कक्ष के बाहर गांव खेड़ी सनवाल से झगड़े में घायल एक युवक को लेकर उसके परिजन व परिचित पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष भी वहां आ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसों से हमला कर दिया। हमले का लाइव वीडियो अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बनाते हुए सीएमओ को अवगत करवाया। वारदात के समय पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संदीप के साथ भी मारपीट की गई। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र मलिक ने बताया कि अस्पताल में देर रात हुई वारदात के बाद सोमवार को चिकित्सकों की एमरजेंसी मीटिंग बुलाकर चर्चा की और घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मारपीट में जो एंबुलेंस चालक शामिल रहा है, उसके खिलाफ भी कमेटी बनाकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं बताया कि घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी नशे में थे, जिस बारे एसपी अर्श वर्मा से फोन पर बात करके पत्र भी लिखा गया है।कार्यवाहक सीएमओ राजवेंद्र मलिक जानकारी देते हुए।