गुरुग्राम बस स्टैंड से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक सड़क कनेक्टिविटी हो : मुकेश शर्मा
भाजपा विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
गुरुग्राम से भाजपा विधायक मुकेश शर्मा बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement
नई दिल्ली में आज गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से समक्ष गुरुग्राम की ट्रैफिक संबंधित समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया। भाजपा विधायक मुकेश शर्मा ने दिल्ली से वापस लौटकर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष 3 प्रमुख मांगें रखीं हैं, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से लिया और तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि पहली मांग गुरुग्राम बस स्टैंड से सीआरपीएफ चौक, कामधेनु गौशाला होते हुए द्वारका एक्सप्रेस-वे (ओल्ड नजफगढ़ रोड) तक सीधी सड़क कनेक्टिविटी की मांग रखी गई। यह सड़क सेक्टर-4-5, अशोक विहार, पालम विहार और अन्य रिहायशी क्षेत्रों को बेहतर और तेज संपर्क प्रदान करेगी। इस मार्ग को लेकर पिछले महीने 3 जून को ही विधायक मुकेश शर्मा ने नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया व संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण की संभावनाओं का जायजा लिया था। दूसरी मांग राजीव चौक से बाबा प्रकाशपुरी चौक, ओल्ड रेलवे रोड होते हुए सिग्नेचर टावर तक आवश्यक सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई। यह मार्ग व्यस्त बाजार क्षेत्रों और मुख्य चौराहों को जोड़ते हुए यातायात दबाव को कम करेगा। तीसरी मांग में एम्बिएंस मॉल पॉइंट पर दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली प्रवेश मार्ग पर अकसर लग रहे भीषण जाम के समाधान के लिए एक एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाने को कहा। जिससे एनएच-8 पर ट्रैफिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
Advertisement
Advertisement