मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टेडियम में सांसद निधि के इस्तेमाल न होने की हो जांच : दीपेंद्र हुड्डा

खिलाड़ियों के परिजनों को सांसद ने दी सांत्वना
गांव लाखन माजरा में खिलाड़ी के परिजनों को सांत्वना देते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लाखनमाजरा स्टेडियम में पोल गिरने से राष्ट्रीय खिलाड़ी हार्दिक और अमन की मौत को सरकार और सिस्टम की घोर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की मरम्मत और रखरखाव के लिये साल 2023 में साढ़े 18 लाख रुपये सांसद निधि से दिए थे, लेकिन सरकार और प्रशासन ने यह ग्रांट इस्तेमाल नहीं की।

सांसद का कहना है कि राशि समय पर लगा दी जाती तो यह हादसा नहीं होता। खिलाड़ी कई बार प्रशासन और मुख्यमंत्री से मिले, पर किसी ने यह भी नहीं देखा कि पोल जंग खाकर कमजोर हो चुका है। बुधवार शाम दीपेंद्र गांव लाखनमाजरा पहुंचे और हार्दिक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मांग की कि दोनों परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी और अधिक आर्थिक सहयोग दिया जाए।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 11 साल में कोई नया स्टेडियम नहीं बनाया, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर 481 स्टेडियम तैयार हुए थे। उन्होंने कहा कि सांसद निधि न लगाने की जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Advertisement
Show comments