Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

350 करोड़ के कृषि बीमा घोटाले की न्यायिक जांच हो : इंद्रजीत

किसान संगठनों का महापड़ाव शुरू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मांगों को लेकर लोहारू में प्रदर्शन करते किसान नेता।   -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी, भारतीय किसान यूनियन टिकैत, घासीराम नैन, चढ़ूनी ग्रुप, किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा एवं संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी ने खरीफ फसल-2023 के 350 करोड़ रुपये बीमा घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, इसमें संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने व ब्याज समेत फ्रॉड की गई राशि किसानों के खातों में डालने व किसानों की अन्य मांगों को लेकर लोहारु एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन किसान महापड़ाव शुरू कर दिया।

इस दौरान किसान लोहारू के शास्त्री पार्क में एकत्रित हुए और एक जनसभा की, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा नेता कामरेड इंद्रजीत सिंह, रवि आजाद, सुमित दलाल, कामरेड ओमप्रकाश व मास्टर जगरोशन ने कहा कि क्षेमा फसल बीमा कंपनी ने 2023 के खरीफ फसल में कृषि कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों से सांठ-गांठ करके भिवानी में 200 करोड़ रुपये व दादरी जिले में 150 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया और किसानों को उनकी फसलों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसकी न्यायोचित जांच हेतु किसान सभा ने राज्य के मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को डीसी के माध्यम से ज्ञापन भेजे थे। पड़ाव से पहले किसान शास्त्री पार्क में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, फिर किसान आंदोलन में शहीद महाबीर फरटिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की वाजिब मांगें नहीं मानी जांएगी, तब तक किसान अपना महापड़ाव जारी रखेंगे। मौके पर रामफल देशवाल, कविता आर्य, दयानंद पूनिया, मेवा सिंह आर्य, प्रिंसिपल पृथ्वी सिंह, डाॅ. बलबीर ठाकन, मास्टर शेर सिंह, अशोक आर्य, कर्ण सिंह जैनावास, सुबेदार धनपत ओबरा, रामोतार बलियाली, प्रताप सिंह सिंहकार, सुबेदार इंद्रराज दमकौरा, नरेश पहाड़ी, उमेद फरटिया, रणधीर कुंगड़ व मास्टर रघबीर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
×