मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घोटालों में जांच के नाम पर केवल लीपापोती : चित्रा

अम्बाला, 19 जुलाई (हप्र) प्रदेश कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज अम्बाला छावनी की सड़कों के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल को लेकर मिल रही शिकायतों पर सरकार सड़कों व...
Advertisement

अम्बाला, 19 जुलाई (हप्र)

प्रदेश कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज अम्बाला छावनी की सड़कों के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल को लेकर मिल रही शिकायतों पर सरकार सड़कों व नवनिर्मित पुलिया की जांच आईआईटी रुड़की से कराने की बात कर रही है, परंतु अम्बाला छावनी में पहले भी बहुत बड़े कथित घोटाले हुए हैं जिनमें सरकार ने आईटीआई की जांच के वादे किए थे । लेकिन आज तक ना वो आईआईटी की जांच हुई ना ही कोई रिपोर्ट आई। जांच का दावा सरकार द्वारा अपने घोटाले और विफलता छुपाने के लिए जनता की आंख में धूल झोंकने से ज्यादा कुछ भी नहीं। आज चारों तरफ सीवरेज से लेकर सचिवालय तक हर प्रोजेक्ट में जनता के पैसे का गबन, घटिया सामग्री के इस्तेमाल, टेंडर की शर्तों का उल्लंघन की बात आम है।

Advertisement

Advertisement
Show comments