Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन-जन की जुबान पर एक ही शब्द, 25 मई भाजपा गई : दीपेंद्र

झज्जर, 16 मई (हप्र) दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के कुशासन का अंत निश्चित हो गया है। आज हरियाणा के जन-जन की जुबान पर एक ही बात है कि 25 मई भाजपा गयी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर के एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से आशीर्वाद लेते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 16 मई (हप्र)

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के कुशासन का अंत निश्चित हो गया है। आज हरियाणा के जन-जन की जुबान पर एक ही बात है कि 25 मई भाजपा गयी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी नशे और अपराध के गर्त में ढकेल दिया है। जो हरियाणा 2014 से पहले विकास में नंबर 1 पर माना जाता था वो आज विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने इलाके की मंजूरशुदा परियोजनाओं के प्रदेश से बाहर जाने या ठप होने पर रोष जताते हुए कहा कि आज अगर कांग्रेस सरकार होती तो एम्स-2 और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की तरह बाढसा एम्स के बाकी बचे 10 संस्थान भी तैयार हो चुके होते। उन्होंने दिन-रात एक करके इन्हें केंद्र सरकार से यहां के लिए मंजूर कराया लेकिन भाजपा सरकार ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्टरी जैसी बड़ी मंजूरशुदा परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई। इस दौरान विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को झज्जर जिले के बादली हलके के गांव सिलानी केशो, सिलानी जालिम, सिलाना, सुलोधा, गिजाडोद, रायपुर, किरडोड, दादनपुर, चाँदपुर, माछरौली, भटेडा, घाटोली, काहडी, ढाणी सैनियान, खेड़ी सुल्तान, अमादलपुर, खुड्डन, असदपुर खेड़ा, अहरी, कोका, कुलाना, पाटोदा, खेड़ा पाटोदा, लुहारी आदि इलाकों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

Advertisement
×