जन-जन की जुबान पर एक ही शब्द, 25 मई भाजपा गई : दीपेंद्र
झज्जर, 16 मई (हप्र)
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के कुशासन का अंत निश्चित हो गया है। आज हरियाणा के जन-जन की जुबान पर एक ही बात है कि 25 मई भाजपा गयी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी नशे और अपराध के गर्त में ढकेल दिया है। जो हरियाणा 2014 से पहले विकास में नंबर 1 पर माना जाता था वो आज विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने इलाके की मंजूरशुदा परियोजनाओं के प्रदेश से बाहर जाने या ठप होने पर रोष जताते हुए कहा कि आज अगर कांग्रेस सरकार होती तो एम्स-2 और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की तरह बाढसा एम्स के बाकी बचे 10 संस्थान भी तैयार हो चुके होते। उन्होंने दिन-रात एक करके इन्हें केंद्र सरकार से यहां के लिए मंजूर कराया लेकिन भाजपा सरकार ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्टरी जैसी बड़ी मंजूरशुदा परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई। इस दौरान विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे।
दीपेंद्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को झज्जर जिले के बादली हलके के गांव सिलानी केशो, सिलानी जालिम, सिलाना, सुलोधा, गिजाडोद, रायपुर, किरडोड, दादनपुर, चाँदपुर, माछरौली, भटेडा, घाटोली, काहडी, ढाणी सैनियान, खेड़ी सुल्तान, अमादलपुर, खुड्डन, असदपुर खेड़ा, अहरी, कोका, कुलाना, पाटोदा, खेड़ा पाटोदा, लुहारी आदि इलाकों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।