Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NIRF की टॉप 100 रैंकिंग में हरियाणा का एक भी संस्थान नहीं, सुरजेवाला ने सरकार पर साधा निशाना

Haryana News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की उच्च शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लगातार 6वें साल एनआईआरएफ की ओवरऑल टॉप-100 रैंकिंग में हरियाणा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की उच्च शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लगातार 6वें साल एनआईआरएफ की ओवरऑल टॉप-100 रैंकिंग में हरियाणा का कोई भी संस्थान शामिल नहीं हो पाया।

सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत यह है कि हरियाणा के छात्र गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा से लगातार वंचित हैं। उनके अनुसार, ओवरऑल कैटेगरी में न तो कोई सरकारी विश्वविद्यालय और न ही कोई बड़ा संस्थान जगह बना पाया। केवल निजी यूनिवर्सिटीज़ ही लिस्ट में शामिल हैं।

Advertisement

एनआईटी कुरुक्षेत्र की रैंकिंग गिरकर 85वें स्थान पर पहुंच गई। मानव रचना यूनिवर्सिटी 96वें और महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना 85वें स्थान पर रही। प्रबंधन संस्थानों की रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है। आईआईएम रोहतक जहां पिछले साल 12वें पायदान पर था, वहीं इस बार फिसलकर 19वें स्थान पर आ गया है। फ़ार्मेसी कैटेगरी में एमएमयू मुलाना को 26वां स्थान मिला है।

लॉ और डेंटल क्षेत्र में भी स्थिति निराशाजनक रही। केवल एक लॉ कॉलेज टॉप-40 में पहुंच पाया, जबकि डेंटल कैटेगरी में रोहतक और फरीदाबाद के कॉलेज ही जगह बना सके। कृषि क्षेत्र में जरूर हरियाणा की दो संस्थाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। एनडीआरआई करनाल को दूसरा और एचएयू हिसार को 10वां स्थान मिला। सुरजेवाला ने सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि कब तक हरियाणा की जनता से झूठ बोलोगे और कब तक फायदा उठाओगे।

Advertisement
×