रायपुररानी अनाज मंडी में 15 दिन से यूरिया नहीं, किसानों की बढ़ी चिंता
रायपुररानी, 10 जुलाई (निस)
रायपुररानी की अनाज मंडी में पिछले 15 दिन से यूरिया की अनुपलब्धता ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। क्षेत्र में इस समय जीरी (धान) की फसल अपने महत्वपूर्ण विकास चरण में है, ऐसे में यूरिया की आवश्यकता अत्यधिक होती है। खाद न मिलने के कारण किसान अपनी फसल की उचित पैदावार को लेकर बेहद चिंतित हैं। किसानों की परेशानी इस कारण भी बढ़ गई है क्योंकि इस समय फसल के लिए अनुकूल वर्षा हो रही है। यदि इस समय यूरिया उपलब्ध हो जाए, तो पैदावार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है, मगर खाद की कमी के कारण किसान इस मौसम का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
समाजसेवी नरेश कुमार व जयपाल चौधरी ने बताया कि यूरिया न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। जीरी की फसल की उपज व गुणवत्ता में सुधार के लिए यूरिया की समय पर आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही के चलते किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। दोनों समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि यूरिया की जल्द से जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों की मेहनत पर पानी न फिर जाए।