राहुल गांधी के बयानों में नहीं कोई गंभीरता : विष्णु देव सहाय
रोहतक, 25 जून (निस)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों में कोई गंभीरता और वजन नहीं है। सीएम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर लगातार भ्रामक बयान दे रहे हैं, जिन्हें देश की जनता अब गंभीरता से नहीं लेती।
मुख्यमंत्री बुधवार को रोहतक पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु की स्वर्गीय माता परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंधु भवन में उन्होंने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला था। भाजपा इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाती है ताकि नई पीढ़ी को लोकतंत्र की अहमियत का एहसास हो।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने भी रोहतक पहुंचकर परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि दी और बाद में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास जाकर उनकी भाभी स्व. राजवंती हुड्डा के निधन पर शोक व्यक्त किया।