'जिसके पास खुद वोट नहीं, उसके वोट चोरी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता'
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का कांग्रेस पर तंज
कांग्रेस की ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ रैली को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। बेदी ने कहा कि ऐसे बेतुके और निराधार सवाल उठाकर 150 वर्ष पुरानी कांग्रेस पार्टी ने अपनी दुर्गति स्वयं कर ली है। कैबिनेट मंत्री बेदी रविवार को बेरी में मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इससे पहले डीघल में बलवान कौशिक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में बेदी ने विपक्ष के वोट चोरी अभियान को राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का दिल्ली में पिछले तीन चुनावों से एक भी सांसद और विधायक नहीं रहा, वह आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है।
बेदी ने कांग्रेस के पिछले पचास वर्षों के शासन को जातिवाद, अपमान, लूट और देश विरोधी ताकतों को संरक्षण देने की राजनीति करार दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के पास खुद वोट नहीं हैं, उसके वोट चोरी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर कटाक्ष करते हुए बेदी ने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी और सैनिक जैसे अहम वर्गों की समस्याओं पर बात करने के बजाय केवल अपनी राजनीति तक सीमित रह गई है। कांग्रेस विधायक इंदू नरवाल द्वारा भाजपा पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री बेदी ने हरियाणवी चुटकीले अंदाज में कहा कि यदि भाजपा ने वोट चोरी किए होते तो इंदू नरवाल का ‘सूत कैसे बैठ ग्या’ यानी वे कैसे जीत गए।
बेदी ने बेरी मार्केट कमेटी के प्रांगण में नए चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा और वाइस चेयरमैन बल्हारा को शपथ दिलवाई और किसान हित में काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह पद बनाए ही इसलिए गए हैं ताकि इन पदों को सुशोभित करने वाला किसानों के हित में काम कर सके और समय-समय पर जो सरकार किसानों के लिए योजनाएं बनाती है उनका सही ढंग से क्रियान्वयन करा सके।

