Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं : रणबीर गंगवा

बोले, 13 जुलाई को भिवानी में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 28 जून (हप्र)

हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को जगाधरी रैस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर इन्हें 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचने का न्योता दिया। वे यहां पहुंचने पर शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह जगाधरी में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत यहां पहुंचने पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता संदीप गोयल, कार्यकारी अभियंता पुनीत मित्तल व कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री को पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। गंगवा ने कहा कि 13 जुलाई को अराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती राज्य स्तरीय तौर पर भिवानी में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में मंत्री, विधायक व अन्य गणमान्य लोग विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि घोषणा पत्र के अनुसार जो वादे किए गए हैं, उसे पूरा करने का काम किया गया है। वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) में 10 प्रतिशत आरक्षण अलग से देने का काम किया जा रहा है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा हरियाणा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। वह हरियाणा छोड़ दें। मुख्यमंत्री के पुलिस को स्पष्ट निर्देश हैं कि ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेंजे। उन्होंने बताया कि महाग्राम योजना के तहत 10 हजार आबादी से अधिक गांव में सीवरेज व्यवस्था देने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग सौरभ अहलावत व दिनेश गाबा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, पूर्व पिछड़ा वर्ग चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण सिंगला, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, गुरुदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

5 हजार किलोमीटर सड़कों की कारपेटिंग दिसंबर तक पूरी की जाएगी : कैबिनेट मंत्री

कुरुक्षेत्र (हप्र) : पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार किलोमीटर दूरी की सड़कों की कारपेटिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, दिसंबर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही 5 हजार किलोमीटर दूसरी की सड़कों के गड्ढों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने पैचवर्क करके ठीक किया है तथा 14 हजार 300 किलोमीटर दूरी ऐसी है, जिसको ठेकेदार से उनको दिए गए ठेके के तहत ठीक करवाने की समय सीमा बची है। गंगवा शनिवार को प्रजापति-कुम्हार धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने समाज के लोगों की जनसभा को संबोधित करके 13 जुलाई को भिवानी में मनाई जाने वाली गुरु दक्ष प्रजापति जयंती का न्योता दिया। सभा के प्रधान पवन कानूनगो ने पुष्प गुच्छ के साथ मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान पवन कानूनगो, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान मोहन मिर्जापुर, महासचिव सतीश सरोहा, उपप्रधान शिवलाल सरवारा, कोषाध्यक्ष हरिओम शोकल, मीडिया प्रभारी कृष्ण टीक, वेदपाल, जयभगवान चीका, सहसचिव विनोद डीग, पूर्व महासचिव रामचरण किरमच, बलबीर नौच, बल्ली डाचर, रामफल डाचर, महेंद्र सरवारा, सुभाष कुराड़, सतपाल पधाना, जिले सिंह क्योड़क, मास्टर नरेश पबाना, मामूराम चीका, धर्मवीर आर्य, राममेहर आर्य, राजू पेंटर पाई, पाले राम धनखड़, दलबीर घराड़सी, मोहन मिर्जापुर, ऋषिपाल मथाना, बनारसी दास, होशियार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×