मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा में परिवारवाद नहीं इसलिए बेहतर : योगेश्वर दत्त

सफीदों, 17 मार्च (निस) सफीदों में लोगों से बातचीत में ओलम्पिक खिलाड़ी एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि इन चुनावों में उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है यह तो समय बताएगा, भाजपा में परिवारवाद नहीं इसलिए भी यह बेहतरीन...
सफ़ीदों में रविवार को लोगों से बातचीत करते ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त। -निस
Advertisement

सफीदों, 17 मार्च (निस)

सफीदों में लोगों से बातचीत में ओलम्पिक खिलाड़ी एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि इन चुनावों में उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है यह तो समय बताएगा, भाजपा में परिवारवाद नहीं इसलिए भी यह बेहतरीन राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं, हमारा प्रत्याशी कमल का फूल रहता है और इस बार यह 400 से अधिक सीटों पर खिलेगा। हरियाणा की सभी 10 सीटें भाजपा की झोली में आएंगी। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बिखर चुका है। लोगों को इस गठबंधन, इसमें शामिल पार्टियों व इनके नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है। देश की जनता को भरोसा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उन द्वारा जनता को दी गई गारंटी पर है और आने वाला समय लंबे दौर तक भारतीय जनता पार्टी का ही है।

Advertisement

योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह भाजपा ही है जिसमे कोई साधारण कार्यकर्त्ता भी बड़े से बड़े पद पर आसीन हो सकता है। उन्होने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार में बिना खर्ची व बिना पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान करने का काम ऐतिहासिक उपलब्धि है।

Advertisement
Show comments