मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘नो वर्क नो पे के फरमान के बाद भी पीछे मुड़कर देखने वाले नहीं’

झज्जर, 8 अगस्त (हप्र) हरियाणा सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से मोर्चा खोलकर बैठे लिपिक वर्ग ने सरकार से सवाल किया है कि सरकार बताए कि तीन दौर की वार्ता के बाद भी आखिर उनकी...
Advertisement

झज्जर, 8 अगस्त (हप्र)

हरियाणा सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से मोर्चा खोलकर बैठे लिपिक वर्ग ने सरकार से सवाल किया है कि सरकार बताए कि तीन दौर की वार्ता के बाद भी आखिर उनकी मांग क्यों पूरी नहीं हो पाई। अपनी मांग पूरी किए जाने को लेकर मंगलवार को भी लिपिक वर्ग यहां धरने पर बैठा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोष जताया। उनका कहना था कि बेशक सरकार ने नो वर्क नो पे का फरमान जारी कर दिया हो, लेकिन वह किसी भी हालत में पीछे मुड़कर देखने वाले नहीं है। लिपिक वर्ग की हड़ताल से परेशान हो रहे आमजन के बारे में किए गए सवाल का जवाब साफ शब्दों में देते हुए उन्होंने कहा कि हम किसी को परेशान नहीं कर रहे बल्कि सरकार हमें परेशान कर रही है। हमारी 35400 पे स्केल किए जाने की मांग हमारा अधिकार है।

Advertisement

Advertisement
Show comments