मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : अजय जुनेजा

बल्लभगढ़, 11 अक्तूबर (निस) जुनेजा फाऊंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर-24 स्थित जुनेजा ब्राइट स्टील में लगाया गया। यह शिविर जुनेजा फाऊंडेशन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जुनेजा के जन्मदिन...
बल्लभगढ़ में शुक्रवार को आयोजित शिविर में रक्तदान करते अजय जुनेजा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 11 अक्तूबर (निस)

जुनेजा फाऊंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर-24 स्थित जुनेजा ब्राइट स्टील में लगाया गया। यह शिविर जुनेजा फाऊंडेशन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जुनेजा के जन्मदिन की खुशी में लगाया गया। इस मौके पर प्रेम पसरीचा अध्यक्ष रोटरी ब्लड बैंक, राहुल सलूजा अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन, दीपक प्रसाद, पी एल जुनेजा, जसप्रीत सिंह, ज्योति जुनेजा व अमन गोयल मौजूद थे।

Advertisement

इस अवसर पर प्रेम पसरीचा, राहुल सलूजा, दीपक प्रसाद ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। अजय जुनेजा ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं की प्रशंसा की।

Advertisement
Show comments