मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, उचित मंच मिलना जरूरी : सुरभि

कैथल, 2 जून (हप्र) नच ले हरियाणा सेमी फाइनल डांस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन हनुमान वाटिका में किया गया। जिसमें करीब 145 बच्चों ने भाग लिया। मेरी सासु के मैं तो न्यूए मटकूंगी, ना चालै मटक-मटक कै मटका...
कैथल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि।-हप्र
Advertisement

कैथल, 2 जून (हप्र)

नच ले हरियाणा सेमी फाइनल डांस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन हनुमान वाटिका में किया गया। जिसमें करीब 145 बच्चों ने भाग लिया। मेरी सासु के मैं तो न्यूए मटकूंगी, ना चालै मटक-मटक कै मटका फोड़ कै मानैगी, चालो-चालो रै घुमा दो हीरो होंडे पै आदि हरियाणवी गीतों पर बच्चों ने खूब धमाल मचाया और संडे को फन डे करने का काम किया। बच्चों ने हरियाणवी गीतों के साथ-साथ पंजाबी गीतों पर भी भंगड़ा पाया और दर्शकों को हरियाणवीं संस्कृति से रूबरू करवाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नगर परिषद कैथल की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने शिरकत की। इस दौरान स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के रिटायर्ड यूथ कल्चर ऑफिसर सुशील कुमार, रिटायर्ड जिला खेल अधिकारी जसवंत सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। कार्यक्रम में नगर परिषद कैथल के पूर्व चेयरमैन कृष्ण बंसल ने स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। सेमीफाइनल के दूसरे चरण में भी स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चे पहुंचे और डांस करके खूब तालियां बटोरी। सोशल एंड फोक कल्चर अवेयरनेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रेजिडेंट लव शर्मा ने बच्चों को फूल मालाओं, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोहित शर्मा राष्ट्रपति अवार्डी रिटायर्ड हेल्थ इंस्पेक्टर व महासचिव सीनियर सिटीजन एसोसिएशन कैथल, कैलाश शर्मा रिटायर्ड लेक्चरर ने पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में जज की भूमिका डॉ. विनय गुप्ता, ईप्सा समाना व तेजस्वी ने निभाई और मंच संचालन गर्व शर्मा ने किया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में लव डांस अकेडमी, डिस्ट्रिक्ट मेंटल हेल्थ प्रोग्राम कैथल, स्कूल स्पोट्र्स एंड कल्चरल एक्टिविटी फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन रूरल ओलंपिक एसोसिएशन, ज्योति ग्रामीण विकास मंडल जाखौली ने भी सहयोग किया। लव शर्मा ने बताया कि तीनों केटेगरी में जो बच्चे प्रथम स्थान पर आएंगे उन्हें तीर्थ सेवा समिति के पदाधिकारी भूपेंद्र भगत की ओर से अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज आदि धार्मिक स्थानों पर नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। मुख्यातिथि सुरभि गर्ग ने कहा कि बच्चों में टेलेंट की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें बेहतर मंच देने की आवश्यकता है। इस मौके पर डा. गौरव जैन, एडवोकेट प्रदीप हरित, मीनाक्षी शर्मा, माणिक धीमान, शमा धीमान, भावना सैनी, सुरेन्द्र अरोड़ा एमडी मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, नेशनल यूथ अवार्डी फूल कुमार जाखौली, सोनू सपरा, सन्नी, ललित शर्मा, राजिंदर तंवर, कृष्ण टीक, सुरेन्द्र सैनी, राजन, वत्सल शर्मा, समृद्धि, तमन्ना, रूहानी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments