मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो नहरों के बीच बनी सड़क पर क्रैश बैरियर नहीं, कोहरे में हादसों को न्योता

पानीपत, 15 नवंबर (हप्र) दिल्ली पैरलल नहर पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी सड़क पानीपत के गोहाना रोड से लेकर दिल्ली तक जाती है। यह सड़क सिवाह-डाहर बाईपास से लेकर समालखा के गांव ढींढार तक पानीपत जिले की 13 किलोमीटर सीमा में...
पानीपत में दो नहरों के बीच बनी सड़क।  जिसके दोनों तरफ क्रैश बैरियर लगने हैं। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 15 नवंबर (हप्र)

दिल्ली पैरलल नहर पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी सड़क पानीपत के गोहाना रोड से लेकर दिल्ली तक जाती है। यह सड़क सिवाह-डाहर बाईपास से लेकर समालखा के गांव ढींढार तक पानीपत जिले की 13 किलोमीटर सीमा में दोनों नहरों के बीच में बनी हुई है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों तरफ क्रैश बैरियर नहीं लगे है। इसके चलते नहर में कारों के गिरने से अनेक लोगों की जान भी जा चुकी है। पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क पर सिवाह डाहर बाईपास से लेकर गांव ढींढार तक 13.6 किमी लंबी सड़क के दोनों किनारों पर क्रैश बैरियर लगवाने का एस्टीमेट सरकार के पास भेजा था, पर अभी तक भी उसकी एप्रवूल नहीं मिल पाई है। इस सड़क पर सर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान ही ज्यादातर हादसे होते है। नहर किनारे व आसपास वाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों की सरकार से मांग है कि इस सड़क पर क्रैश बैरियर जल्द लगवाये जाये। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सड़क पर क्रैश बैरियर लगवाने का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा था लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। एस्टीमेट की एप्रूवल मिलते ही क्रैश बैरियर लगवाये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments