मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

व्यापारी की सरेआम हत्या से प्रदेशभर में रोष : बजरंग गर्ग

हिसार, 8 दिसंबर (हप्र) फतेहाबाद के व्यापारी मनोज बंसल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। उन्होंने पुलिस...
Advertisement

हिसार, 8 दिसंबर (हप्र)

फतेहाबाद के व्यापारी मनोज बंसल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से टेलीफोन पर बात करके हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। बजरंग गर्ग ने कहा कि मनोज बंसल को सरेआम धर्मकांटा पर गोली मारकर हत्या करने से प्रदेश के व्यापारी व जनता में रोष है। हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ हत्या, लूटपाट, फिरौती व चोरियों की वारदातें हो रही हैं। हरियाणा में अपराधिक घटनाएं बढ़ने से व्यापारी व जनता में भय का माहौल है। सरकार को अपराध व नशे पर रोक लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments