Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद और रोहतक की वारदातों से प्रदेश में दहशत का माहौल : हुड्डा

कहा-सरकार में आम आदमी से लेकर पुलिस तक सुरक्षित नहीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा।
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश का कोई बाशिंदा सुरक्षित नहीं है। विधायक, पूर्व विधायक से लेकर पुलिस तक, सभी बदमाशों की गोलियों, हमलों और धमकियों के शिकार हो चुके हैं। इस सरकार के दौरान खुद सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं का परिवार तक सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण जींद में देखने को मिला। यहां बीजेपी नेता के जवान बेटे की सरेराह, चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। ऐसे में आम आदमी की कितना असुरक्षित होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।

हुड्डा ने कहा कि जींद से पहले रोहतक में एक महिला के टुकड़े-टुकड़े करके मार डाला गया। जींद और रोहतक की वारदातों से पूरे हरियाणा में दशहत का माहौल है। क्योंकि प्रदेश सरकार लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने में बार-बार नाकाम साबित हो रही है। हत्या, लूट, डकैती और फिरौती की वारदातें लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं और ऐसी गंभीर वारदातों को नजरअंदाज करना सरकार आदत हो गई है।

Advertisement

पूर्व सीएम ने कहा कि जब से बीजेपी ने प्रदेश की सत्ता संभाली है, क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। अपराध इस कदर बेकाबू हो चुका है, मानो प्रदेश को कोई सरकार नहीं, बल्कि माफिया चला रहा है। खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि 2022 में एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। 2022 के दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज 4-5 रेप हुए। हुड्डा ने कहा कि फिरौती, धमकी और बदमाशों के खौफ की वजह से सरकार को 12 जिलों में 300 ठेकों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिले। क्योंकि बदमाशों ने ठेकेदारों को सरेआम धमकियां दी थीं। यानी प्रदेश में आज वही हो रहा है, जो बदमाश चाहते हैं।

Advertisement
×