हाईवे पर खड़ी ट्रालियों से हादसे की आशंका
जगाधरी की पुरानी लक्कड़ मंडी में खड़े होने वाहनों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे जाम लगता रहता है। अग्रवाल युवा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष मित्तल, सचिन कुमार, अशोक कुमार...
Advertisement
जगाधरी की पुरानी लक्कड़ मंडी में खड़े होने वाहनों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे जाम लगता रहता है। अग्रवाल युवा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष मित्तल, सचिन कुमार, अशोक कुमार आदि का कहना है कि मानकपुर लक्कड़ मंडी में लकड़ी उतार कर वाहन विशेष कर ट्रैक्टर- ट्रालियां पुरानी लक्कड़ मंडी में खड़ी कर दी जाती हैं। ये दोपहर बाद तक यहीं खड़ी रहती हैं। उनका कहना है कि सड़क के दोनों ओर खड़े इन वाहनों से मार्ग संकरा हो जाता है। इससे यहां पर हादसा होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से इसे लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अस्पताल व शिक्षण संस्थान भी हैं। छुट्टी के समय बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
Advertisement
Advertisement