रोहतक रैली को लेकर प्रदेश की जनता में भारी उत्साह : हलका प्रभारी
इनेलो हलका प्रभारियों ने रोहतक में 25 सितंबर को होने वाली रैली को लेकर शनिवार को सेक्टर 13-17 स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और रैली को लेकर पदाधिकारियों की हलका वाइज वाहनों को लेकर...
इनेलो हलका प्रभारियों ने रोहतक में 25 सितंबर को होने वाली रैली को लेकर शनिवार को सेक्टर 13-17 स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और रैली को लेकर पदाधिकारियों की हलका वाइज वाहनों को लेकर डयूटियां लगाई गई है। इस दौरान पानीपत ग्रामीण हलका प्रभारी मदन चौधरी व इसराना प्रभारी सुरजीत संधू ने बताया कि रोहतक रैली को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश एवं उत्साह बना हुआ है। प्रदेशभर से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता रोहतक रैली में पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह रैली देश व प्रदेश में अब तक हुई सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि पानीपत जिला के चारों हलकों से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रोहतक पहुंचेगे। वहीं इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि रोहतक रैली को लेकर वाहनों आदि की सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। इस अवसर पर इसराना हलका प्रधान राजेंद्र जागलान, पानीपत ग्रामीण प्रधान शमशेर देशवाल, समालखा हलका प्रधान राजेश झटीपुर, पानीपत शहर प्रधान अंकित गाबा, पानीपत शहरी प्रधान कपिल बुद्धिराजा, प्रदेश सचिव हेमराज जागलान, किसान प्रकोष्ठ जिला प्रधान राजु नांदल डाहर, कानूनी प्रकोष्ठ प्रधान जतिन मनोचा, महिला प्रधान प्रवीन मलिक, एससी प्रकोष्ठ के प्रधान अजमेर पूर्व सरपंच,बीसी सैल प्रधान रणधीर देहरा, सैनिक प्रकोष्ठ प्रधान सुबेदार राममेहर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रधान मुसरलीन, सुनीता शर्मा, प्रेमलता छौक्कर, रविंद्र बिंझौल व रणबीर मान मौजूद रहे।

