मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अभय चौटाला की जनसभा को लेकर हलका गुहला के लोगों में भारी उत्साह : बलजिंद्र सिद्धू

इनेलो किसान सैल के हलका अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह सिद्धू सदरेहड़ी ने आज हलके के गांव हेमू माजरा, स्यूं माजरा, भाटिया, दाबन खेड़ी, सरोला आदि का दौरा कर आने वाले 16 अगस्त को चीका में होने वाली इनेलो के राष्ट्रीय...
चीका में इनेलो नेता बलजिंद्र सिद्धू एक गांव में जनसभा का न्योता देते हुए।-निस
Advertisement

इनेलो किसान सैल के हलका अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह सिद्धू सदरेहड़ी ने आज हलके के गांव हेमू माजरा, स्यूं माजरा, भाटिया, दाबन खेड़ी, सरोला आदि का दौरा कर आने वाले 16 अगस्त को चीका में होने वाली इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की जनसभा का न्योता दिया। इस दौरान बलजिंद्र सिद्धू ने कहा कि हर रोज भाजपा के नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। जनता इस सरकार से दु:खी आ चुकी है और अब बदलाव करना चाहती है। बलजिंद्र सिद्धू ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे 16 अगस्त को चीका के भवानी मंदिर में होने वाली इनेलो की जनसभा में पहुंचकर अभय चौटाला को अपना समर्थन दें ताकि वे आप लोगों की आवाज को जोरदार ढंग से उठा सकें। इस मौके पर सुरजीत निंबरान, दर्शन सीड़ा, कृष्ण सीड़ा, चरण सिंह, गुरमेज सिंह भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement