मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोरनी के रसून गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे का खतरा

खंड के गांव रसून में बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। मोरनी से टिक्कर ताल फीडर के लिए जाने वाली 11 केवी पावर सप्लाई के किए खींची गई तारें इतनी नीची हैं कि इन्हें...
गांव रसून में नीची तारें, जिनसे हादसे की अाशंका बनी हुई है। -निस
Advertisement

खंड के गांव रसून में बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। मोरनी से टिक्कर ताल फीडर के लिए जाने वाली 11 केवी पावर सप्लाई के किए खींची गई तारें इतनी नीची हैं कि इन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से छू सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि 5 से 6 फीट की दूरी पर लगी तारों से स्थिति किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती है। गांव निवासी दूनी चंद, चंद्रपाल, खेमराज और मनोज ने बताया कि गांव के पास कई स्थानों पर बिजली की तारें बहुत नीचे झूल रही हैं। उन्होंने कहा कि बिजली के खंबे अधिक दूरी पर लगे होने के कारण तारों के स्पैन लंबे हो गए हैं। यदि कोई अनजाने में इनके संपर्क में आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि मानकों के विपरीत लगाई गई ये तारें लगातार खतरा बनी हुई हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इन्हें न तो अब तक ऊंचा उठाया गया और न ही टाइट किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते विभाग ने कदम न उठाए तो किसी दिन यह लापरवाही ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ सकती है। गांववासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि इन तारों को तुरंत ऊंचा और टाइट किया जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisement
Advertisement
Show comments