ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अस्पतालों में डॉक्टर और स्कूलों में मास्टर नहीं, भाजपा जनता से कर रही खिलवाड़ : भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व सीएम ने आयुष्मान योजना पर साधा निशाना, बोले-अब सरकार के पास पैसा नहीं
बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा। -निस
Advertisement

रामकुमार सैनी/निस

बाबैन, 8 जून

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच बीमारियों के इलाज और ऑपरेशन हरियाणा सरकार द्वारा बंद कर देने के बाद अब पांच बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल में होगा और सरकारी अस्पताल में पहले ही डॉक्टरों और उपकरणों की कमी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिस कारण अब बीमार व्यक्तियों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन भाजपा सरकार केवल झूठी वाहवाही लूट कर जनता के साथ भद्दा मजाक कर रही है। उपरोक्त बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा केवल आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपये का इलाज का झूठा ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन जनता के साथ सिर्फ धोखा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पर जिन 5 बीमारियों को बंद किया गया, वहीं तो सबसे ज्यादा महंगी हैं और उनका इलाज भी प्राइवेट अस्पताल में होता है, क्योंकि सरकारी अस्पताल में इलाज संभव नहीं, वहां न तो डॉक्टर पूरे हैं और न ही मशीनें और दवाईयां हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन पांच बीमारियों के इलाज और ऑपरेशन बंद किए है, उनमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, दूरबीन से पित्त की थैली का ऑपरेशन, सांस संबंधी दमा के रोगों का उपचार और उल्टी दस्त की बीमारी शामिल है। हुडा ने कहा कि भाजपा सरकार के पास अब निजी अस्पतालों को देने के लिए पैसे नहीं हैं, जिस वजह से निजी अस्पतालों ने इलाज के लिए साफ मना कर दिया है। अब इन बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल में होगा जोकि कई जगह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से खिलवाड़ करने कर रही है। जब अन्य प्रदेशों में इलाज किया जा रहा तो हरियाणा में इलाज क्यों बंद कर दिया गया। यदि इलाज करवाने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं तो आयुष्मान कार्ड को क्यों बनाया और क्यों 5 लाख का ढिंढोरा पीटा। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी दावे फेल हो गए। अपराध बढ़ रहा है, व्यापारी-किसान सभी दुखी हैं और डर के साए में जी रहे हैं।

सीईटी परीक्षा के नाम पर युवाओं को उलझाया

उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा के नाम पर युवाओं को गुमराह करने का काम किया गया। युवा पहले ही परेशान हैं, उनको कहीं जाति प्रमाण पत्र तो कहीं हरियाणा डोमिसाइल बनवाने में उलझा रखा है। सारा-सारा दिन युवा सेंटरों पर बैठे रहते हैं। न तो इनकी साइट चल रही है जबकि दूसरी ओर फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं के पैसों को लूट जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नियत साफ नहीं है। सरकार युवाओं को पक्की नौकरियों देने की बजाय उनको गुमराह करने का काम रही है जिस वजह से उनकी उम्र निकल रही और बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ड्रग माफियाओं का अड्डा बन गया है। गांव मोहल्ले में युवाओं को नशे की दलदल में धकेला जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और जनता के पैसों का दुरपयोग कर रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News