युवाओं ने लोटे में नमक डाल हरियाणा को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प : श्याम सिंह
यमुनानगर, 19 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का संदेश लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज दामला से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने झंडी दिखाकर यमुनानगर के लिए रवाना किया। जिला वासियों ने साइक्लोथॉन का फूल वर्षा व मालाओं से भव्य स्वागत किया। यमुनानगर में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मलिक रोजी आनंद, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने साइकिल यात्रा का जिला के प्रबुद्धजनों, जिला वासियों व जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया। साइक्लोथॉन आगमन पर जिलावासी जोश, उत्साह व उमंग से लबरेज नजर आए। साइक्लोथॉन यात्रा में लोटा और नमक नागरिकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने, प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने लोटे में नमक डालकर हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिला के नागरिकों में अपार उत्साह और जोश देखा गया। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर साइकिलिस्टों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने आम जनता को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दिया और उन्हें जागरूक किया। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी नीरज गोयत ने कहा कि युवाओं को खेल का नशा करना चाहिए जिससे वे मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और समाज में उनका नाम होगा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर बिंदू धीमान, भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा, नारकोटिक सेल के एसआई अशोक कुमार, एसआई सुरेन्द्र समेत कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।