मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वास्थ्य केंद्र की एक्स-रे मशीन खराब, जुलाना क्षेत्र के मरीज परेशान

जींद (जुलाना), 9 अप्रैल (हप्र) जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्सरे मशीन पिछले करीब 20 दिनों से खराब है। इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को जींद या रोहतक का रुख...
जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे रूम के गेट पर चस्पा नोटिस। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 9 अप्रैल (हप्र)

जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्सरे मशीन पिछले करीब 20 दिनों से खराब है। इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को जींद या रोहतक का रुख करने पर मजबूर होना पड़ रहा है या फिर निजी अस्पतालों में महंगे दामों में एक्सरे करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि विभाग द्वारा मशीन को ठीक करवाने प्रयास भी किये जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे रूम के बाहर नोटिस लगा रखा है कि एक्सरे मशीन खराब है...असुविधा के लिए खेद है। अस्पताल में रोजाना 60 से 70 एक्सरे किए जाते थे, लेकिन अब मरीज परेशान हैं। जुलाना के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज मरीज में आते हैं और गेट को बंद देखकर बैरंग ही लौटने पर मजबूर हो रहे हैं। मरीजों की मांग है कि अस्पताल की एक्सरे मशीन को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि मरीजों को महंगे एक्सरे से छुटकारा मिल सके।

Advertisement

''एक्सरे मशीन को ठीक करवाने की प्रक्रिया जारी है। मशीन के इंजीनियर को बुलाया गया था। बिल का भुगतान भी कर दिया गया है। जल्द ही मशीन को ठीक करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।''

-डा. सन्नी नैन, एसएमओ जुलाना।

Advertisement