मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करोड़ों की लागत से 70 सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द होगा पूरा : रामकुमार कश्यप

कहा : समौरा से बीबीपुर सहित तीन सड़कें बनकर हुई तैयार, 15 का निर्माण जारी
इन्द्री स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ विकास कार्यों पर मंत्रणा करते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस
Advertisement

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से इन्द्री विधानसभा क्षेत्र की लगभग 70 सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व मरम्मत का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली इन सड़कों में से कुछ का कार्य पूरा कर लिया गया है और कई का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जल्द ही सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी। यह जानकारी उन्होंने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी तथा लोगों के आवागमन में सुविधा होगी।

Advertisement

रामकुमार कश्यप ने बताया कि 24.87 लाख रुपये से समौरा से बीबीपुर, 7.89 लाख रुपये से उमरपुर स्कूल अप्रोच रोड तथा 50.78 लाख रुपये से दरड़ अप्रोच रोड का कार्य पूरा कर लिया गया है। विधानसभा क्षेत्र की 13 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। इन सड़कों में 71.85 लाख रुपये से टीकरी से लाडो की गामड़ी, 42.24 लाख से कुराली अप्रोच रोड, 56.10 लाख से चुरनी जगीर से समौरा रोड, एक करोड़, 24 लाख 11 हजार रूप से से संगोहा से चुरनी रोड, एक करोड़ से अधिक रुपये से चांद समंद से बीड़ माजरी, एक करोड़, नौ लाख रुपये से चांद समद अप्रोच रोड, 81.65 लाख से फाजिलपुर से शाहपुर रोड़, 41.52 लाख से मुरादगढ़ से फाजिलपुर रोड, 362.30 लाख रुपये से संगोह से जयरामपुर-शाहपुर रोड, 105.62 लाख से राजेपुर अप्रोच रोड, 38.24 लाख रुपये से पटहेड़ा से राजेपुर रोड, 58.02 लाख रुपये से बड़ागांव से जयरामपुर रोड, 206.7 लाख रुपये से गढ़ी बीरबल से इस्लाम नगर रोड तथा 50.78 लाख रुपये से दरड़ अप्रोच रोड शामिल हैं। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इस अवसर विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना, जिनमें से अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

इस मौके पर मार्केट कमेटी चेयरमैन महिन्द्र पंजोखरा, मंडल अध्यक्ष विजय कश्यप, शिव कुमार कश्यप, सेठपाल वर्मा, रमन सैनी, सुभाष खेड़ा, बालक राम, अरुण कुमार, पार्षद विनय, उर्मिला, मुकेश ब्याना, सतीश राणा, राजबीर कश्यप, अमित सिंहमार, नरेन्द्र शर्मा, रामचंद्र, राम प्रसाद ढांडा, श्याम मुरारी, संजय सैनी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments