त्योहारों की छुट्टियों के बाद खुली लक्कड़ मंडी, बढ़ने लगी आवक
दीपावली आदि त्योहारों के चलते जगाधरी की प्रसिद्ध लक्कड़ मंडी दस दिनों से बंद थी। गत दिवस मंडी खुल गई। पहले दिन लकड़ी की आवक कुछ कम रही। दूसरे दिन यह बढ़ने लगी है। टिंबर आढ़ती नरवैल सिंह, मुश्ताक...
दीपावली आदि त्योहारों के चलते जगाधरी की प्रसिद्ध लक्कड़ मंडी दस दिनों से बंद थी। गत दिवस मंडी खुल गई। पहले दिन लकड़ी की आवक कुछ कम रही। दूसरे दिन यह बढ़ने लगी है। टिंबर आढ़ती नरवैल सिंह, मुश्ताक आदि ने बताया कि यमुनानगर लक्कड़ मंडी में भी त्योहारों के कारण बंद थी। दोनों मंडियों में 19 अक्तूबर से 28 तक त्योहारों की छुट्टियां रही। मंगलवार को लकड़ी की आवक शुरू हो गई। बता दें कि जगाधरी-यमुनानगर के लक्कड़ उद्योग से लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हुई है। यहां पर पचास फीसदी से ज्यादा वर्क यूपी आदि राज्यों से हैं। इन मंडियों में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड से लकड़ी आती है। पचास फीसदी लकड़ी अकेले यूपी से आती है। यहां का लक्कड़ उद्योग सरकार करोड़ों रुपएये राजस्व देता है। टिंबर आढ़ती मुश्ताक ने बताया कि अभी 60 फीसदी माल आया है। पॉपलर का रेट करीब साढ़े 14 सौ रुपए प्रति क्विंटल रहा।

