मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोडवेज कंडक्टर से मारपीट के विरोध में सिरसा में थमे बसों के पहिए, यात्री परेशान

सिरसा, 19 जून (हप्र)  हिसार में हरियाणा रोडवेज के बस कंडक्टर से मारपीट के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सिरसा में रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया। उधर, रोडवेज यूनियन के आह्वान पर कर्मियों ने बस अड्डे...
Advertisement

सिरसा, 19 जून (हप्र) 

हिसार में हरियाणा रोडवेज के बस कंडक्टर से मारपीट के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सिरसा में रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया। उधर, रोडवेज यूनियन के आह्वान पर कर्मियों ने बस अड्डे परिसर में धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। बसें बंद होने से यात्रियों को दिन भर गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ी। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे इधर-उधर भटकते रहे। रोडवेज की हड़ताल से प्राइवेट बस चालकों की मौज रही।

Advertisement

सिरसा में बृहस्पतिवार सुबह से ही कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे। इसके चलते रोडवेज बसों का चलना बंद हो गया। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने किलोमीटर की बसें चलाईं, जिन पर कौशल निगम के कंडक्टर व ड्राइवर लगाए गए हैं। इसके अलावा प्राइवेट बसें भी चलीं। राहत की बात यह रही कि राजस्थान व पंजाब की बसें निर्धारित रूटों पर चल रही हैं। उन्हें डिपो के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। वे डिपो के बाहर से ही सवारियां बैठाने व उतारने का काम रही हैं। कुछ रूटों पर प्राइवेट बस संचालकों ने अपनी बसें चलाई ताकि मुनाफा कमाया जा सके। सिरसा बस स्टैंड के बाहर बृहस्पतिवार को दिन भर गहमा-गहमी रही। डिपो के अंदर ही रोडवेज कर्मी धरना देकर बैठे रहे और नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका आंदोलन चलता रहेगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news