Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हकृवि आंदोलन खत्म करने की राह साफ, कुलपति छुट्टी पर भेजे जाएंगे

हिसार, 25 जून (हप्र) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में छात्र आंदोलन 16वें दिन अहम मोड़ पर पहुंच गया है। कुलपति की मौजूदगी में छात्रों पर हुए कथित लाठीचार्ज के विरोध में जारी इस आंदोलन पर सरकार और छात्रों के बीच...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 25 जून (हप्र)

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में छात्र आंदोलन 16वें दिन अहम मोड़ पर पहुंच गया है। कुलपति की मौजूदगी में छात्रों पर हुए कथित लाठीचार्ज के विरोध में जारी इस आंदोलन पर सरकार और छात्रों के बीच सहमति बन गई है। आंदोलनकारी छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक सभी सहमत मांगों पर लिखित आदेश नहीं मिलते, धरना जारी रहेगा। हालांकि 27 जून को प्रस्तावित विश्वविद्यालय बंदी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए छात्रों ने बताया कि सरकार ने कुलपति को न्यूनतम छह माह की छुट्टी पर भेजने, मामले की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय कमेटी से कराने और दोषी अधिकारियों को पदों से हटाने सहित सभी मांगें मान ली हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट में भी इस सहमति की पुष्टि करते हुए कहा गया कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी मांगें लागू करेगी।

Advertisement

छात्रों का यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब छात्रवृत्ति कम किए जाने के विरोध में वे 10 जून को कुलपति से मिलने गए और वहां कथित रूप से सुरक्षा गार्डों और प्रोफेसरों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था।

इन मांगों पर बनी सहमति

कुलपति को छुट्टी पर भेजना, तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन। छात्र कल्याण निदेशक, रजिस्ट्रार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित होंगे।

छात्रवृत्ति, एलडीवी सीटें और परीक्षा व्यवस्था में संशोधन। आंदोलन में शामिल छात्रों-शिक्षकों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई।

शैक्षणिक परिषद में छात्र प्रतिनिधित्व और जेआरएफ-नॉन जेआरएफ में समान फीस।

Advertisement
×