युवाओं का इंतजार खत्म सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से , 12 जून तक चलेगा
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 27 मई
हरियाणा में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी यानी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों की बाट जोह रहे युवाओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दोनों की ग्रुप की नौकरियों के लिए अनिवार्य सीईटी यानी कॉमन पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू होगा और अभ्यर्थी 16 दिनों तक आवेदन कर सकेंगे।
हालांकि, अभी एग्जाम की तारीख घोषित नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद युवाओं की संख्या के हिसाब से आयोग पहले एग्जाम सेंटर्स फाइनल करेगा। इसके बाद एग्जाम की तारीखों की घोषणा होगी। पूर्व की मनोहर सरकार ने ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की नौकरियों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म करते हुए सीईटी को अनिवार्य किया था। हालांकि, मनोहर सरकार के कार्यकाल से लेकर अब तक केवल एक ही बार परीक्षा हो पाई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मई में ही एग्जाम करवाने का ऐलान विधानसभा में किया था, लेकिन आयोग द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल से स्पष्ट है कि एग्जाम जून में ही हो पाएंगे। बुधवार से सीईटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकेंगे। 2022 में जिन युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे पुराने सीईटी नंबर के हिसाब से ही एग्जाम दे सकेंगे। वहीं, नये आवेदकों को नया नंबर जारी होगा। 12 जून को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 जून को फीस जमा करवाई जा सकेगी। आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह सीईटी एग्जाम की तैयारियों में पिछले कई दिनों से जुटे थे। आयोग की बैठकों के अलावा वे संभावित एग्जाम सेंटर्स का दौरा भी कर चुके हैं।
नौकरी के लिए टेस्ट अनिवार्य
हरियाणा में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए सीईटी पास करना अनिवार्य है। ग्रुप-सी यानी तृतीय श्रेणी के पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली अलग से परीक्षा में भी केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो सीईटी पास हैं और मैरिट सूची में उनका नाम है। वहीं, ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सीईटी पास होने के बाद दूसरा कोई एग्जाम देने की जरूरत नहीं है। ग्रुप-डी के सीईटी पास युवाओं को मैरिट सूची के हिसाब से विभागों व बोर्ड-निगमों में नौकरियां मिल जाती हैं।
100 नंबर की होगी परीक्षा
ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों के लिए होने वाला सीईटी एग्जाम 100 नंबरों का होगा। एग्जाम के लिए एक घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सहयोग से करवाया जाएगा या फिर इसके लिए कोई और फार्मूला निकाला जाएगा। आयोग को उम्मीद है कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए 30 लाख से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्टेशन के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष आयु होनी चाहिए। हालांकि, एससी-बीसी व महिला उम्मीदवारों के मामले में सरकार द्वारा उम्र के तय मानदंड लागू होंगे।
पांच विकल्पों में से चुनना होगा एक
सीईटी एग्जाम के जवाब ओएमआर शीट पर भरने होंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। कुल 100 सवाल होंगे। सवाल के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे। इनमें से सही जवाब चुनना होगा। अहम बात यह है कि पांचवें विकल्प का गोला भी ओएमआर शीट पर रहेगा। अगर ऊपर के चारों ही विकल्पों में से कोई भी विकल्प अभ्यर्थी नहीं चुनना चाहते हैं तो उन्हें पांचवें विकल्प के गोले को पेन से भरना होगा। अगर पांचवां गोला भी खाली छोड़ा जाता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी और एक
नंबर कटेगा।
50 % नंबर अनिवार्य
सीईएटी एग्जाम पास करने के लिए सामान्य जातियों के अभ्यथियों को 100 में से 50 प्रतिशत यानी 50 अंक लेने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, ओबीसी और अन्य आरक्षित जातियों के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक लेने होंगे। आवेदन के साथ एजुकेशन सर्टिफिकेट के साथ फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, परिवार पहचान-पत्र और अंडरटेकिंग की कॉपी अपलोड करनी होगी। ये सभी दस्तावेज स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करने अनिवार्य हैं।