मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली में होने वाली 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली में उमड़ेगा जन सैलाब : गुरजीत औजला

दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली को लेकर पानीपत जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई। इसमें अमृतसर से लोकसभा सांसद एवं एआईसीसी प्रभारी सरदार गुरजीत सिंह औजला ने...
पानीपत कांग्रेस भवन में दिल्ली रैली को लेकर आयोजित बैठक में सांसद गुरजीत सिंह औजला का स्वागत करते हुए।-हप्र
Advertisement

दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली को लेकर पानीपत जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई। इसमें अमृतसर से लोकसभा सांसद एवं एआईसीसी प्रभारी सरदार गुरजीत सिंह औजला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को दिल्ली रैली को लेकर जानकारी साझा की और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को रैली की जिम्मेदारियां सौंपी। सांसद गुरजीत सिंह औजला का पानीपत जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक, शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, पानीपत ग्रामीण से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह व पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि आदि नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर हरियाणा सहित देशभर के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और रैली में लाखों लोगों का जन सैलाब उमड़ेगा। बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि पानीपत से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपनी आहूति डालेंगे। जिला अध्यक्ष रमेश मलिक व सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि यह लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं, जनता के अधिकारों, वोट की इज़्जत और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, दिव्यांशु बुद्धिराजा, वरिंदर बुल्ले शाह, अनंत दहिया ऑब्जर्वर, बलबीर बाल्मीकि, दीपक खटकड़, संजय छौक्कर, सुभाष भठला, कंवर सिंह छौक्कर, संजय गर्ग, सतपाल रोड, मोहकम छोक्कर, बीआर कौशिक, सतपाल वाल्मीकि, बलवान वाल्मीकि, नरेंद्र भिवान, खुशीराम जागलान, शौर्यवीर कादियान, संतोष शर्मा, सुभाष गिल, मनीष मलिक, जसबीर जागलान व रूबल संधू आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments