भिवानी, 13 जुलाई (हप्र)
विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है और यही उनका संकल्प है। फरटिया आज अपने ग्रामीण दौरे पर गांव ढाणी लक्ष्मण, अलाउद्दीनपुर, बड़दू चैना, बड़दू पूर्ण, बड़दू धीरजा, बड़दू मुगल, बड़दू जोगी, बुढ़ेरा, अमीरवास और मनफरा में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
विधायक फरटिया ने कहा कि वे लोहारू को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारियों, कर्मचारियों और कुछ राजनीतिक प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से किसानों के लिए निर्धारित बजट को गोलमोल कर दिया गया, जिससे किसानों को जो वास्तविक लाभ मिलना चाहिए था, वह उन तक नहीं पहुंच पाया। विधायक फरटिया ने दोहराया कि वे किसानों के हक की लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटेंगे। किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। जब भी किसानों के हितों की बात होगी वे गांव- गांव, गली-गली जाकर उनकी समस्याओं का पता लगाएंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करवाने के लिए पूरा संघर्ष करेंगे।