मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीणों ने की सामुदायिक केंद्र की हालत सुधारने की मांग

जगाधरी, 9 जुलाई (निस) करीब एक दशक पहले नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च कर गांव भगवानगढ़ में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया था, लेकिन इसमें अभी भी कई काम लंबित हैं। उचित रखरखाव न होने से यह खस्ताहाल होता...
जगाधरी क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ के सामुदायिक केंद्र के ग्राउंड में खड़ी बढ़ी हुई घास। -निस
Advertisement

जगाधरी, 9 जुलाई (निस)

करीब एक दशक पहले नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च कर गांव भगवानगढ़ में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया था, लेकिन इसमें अभी भी कई काम लंबित हैं। उचित रखरखाव न होने से यह खस्ताहाल होता जा रहा है।

Advertisement

निगम के पार्षद देवेंद्र सिंह का कहना है कि मौसम ठीक होते ही इसमें सभी पैडिंग काम पूरे करवा दिए जाएंगे। गांव भगवानगढ़ के जसवीर सिंह, राजेश कुमार, विक्रम सिंह, जसवंत सिह, प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि सामुदायिक हाल का ग्राउंड कच्चा व नीचा है।

इससे बरसात होने पर यहां पानी जमा हो जाता है। उनका कहना है कि इससे कार्यक्रम करने में दिक्कत आती है। इसके अलावा भवन में मरम्मत के और भी कुछ काम होने हैं। ग्रामीणों ने नगर निगम अधिकारियों से ये काम कराने की मांग की है। उनका कहना है कि शादी आदि कार्यक्रम करने के लिए यह भवन काफी मददगार है।

मौसम ठीक होते ही करा दिये जाएंगे काम : वार्ड पार्षद

देवेंद्र सिंह

वार्ड पार्षद देवेंद्र सिंह का कहना है कि गांव के दौरे के समय लोगों ने यह समस्या उनके सामने भी रखी थी। वे इसे लेकर गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होते ही ग्राउंड पक्का करवाने समेत सभी काम करवा दिये जाएंगे। इन कामों के लिए नगर निगम से विशेष बजट की रिलीज कराया जाएगा।

Advertisement
Tags :
केंद्रग्रामीणोंसामुदायिकसुधारने