दो वर्षीय आबकारी नीति को पहले चरण में मिला सकारात्मक रिस्पॉन्स
चंडीगढ़, 27 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा प्रदेश के 8 जिलों, गुरुग्राम (पश्चिम), रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार, सिरसा, नारनौल और मेवात में 2025-27 की दो वर्षीय आबकारी नीति के तहत शराब के खुदरा ठेकों की नीलामी करवाई गई। बोलीदाताओं को 26 मई सुबह 9 बजे से लेकर 27 मई शाम 4 बजे तक ऑनलाइन बोलियां जमा करने का अवसर दिया गया था। प्राप्त बोलियों को संबंधित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा खोला गया। आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पहले चरण की नीलामी में विभाग को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। कुल 411 जोनों में से 283 जोन सफलतापूर्वक आवंटित किए गए, जो कुल का लगभग 70 प्रतिशत है। यह भागीदारी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सकारात्मक मानी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन 283 जोनों से राज्य को लगभग 3400 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त हुई है, जो कि पिछले वर्ष के पहले चरण की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। शेष 128 जोनों की नीलामी जून के पहले सप्ताह में दोबारा होगी। विभाग ने अगली नीलामी का कार्यक्रम भी घोषित किया है, जो सोनीपत, फरीदाबाद, अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों के लिए निर्धारित है। यह 28 मई से शुरू होकर 29 मई तक चलेगी।