फरत से ऊपर उठने का संकल्प ही गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि : राजेश वैद्य
देशवासियों को महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर चलने की आज सर्वाधिक आवश्यकता है। जिस तरह से आज देश में नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है, ऐसे हालातों में सामाजिक समरसता और सौहार्द पर खतरा मंडराने लगा हैै।...
देशवासियों को महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर चलने की आज सर्वाधिक आवश्यकता है। जिस तरह से आज देश में नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है, ऐसे हालातों में सामाजिक समरसता और सौहार्द पर खतरा मंडराने लगा हैै। महात्मा गांधी द्वारा दिया गया ‘अहिंसा’ का सन्देश ही ऐसी विकट परिस्थितियों से देश को बाहर निकाल सकता है तथा केवल अहिंसा के मार्ग पर चलने से ही देश मे भाईचारा मजबूत होगा। आपासी नफरत से ऊपर उठने का संकल्प लेना ही बापू गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त विचार जिला करनाल कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. राजेश वैद्य वाल्मीकि ने आज कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित ‘बुजुर्गों का सम्मान’ समारोह मे व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश की प्रभुता को खतरे में डालकर सत्ता सुख भोग रही भाजपा समाज को कई टुकड़ों में बांटने का काम कर रही है। प्रो. राजेश वैद्य ने गांधी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले बुजुर्गों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रो. मुल्तान सिंह, अनिल लोहट, अंकित चौहान, बलराज वाल्मीकि, गुलजार बुहत, राजपाल चौहान, कर्म सिंह, मुनीश कुमार, बलराज तथा राजेश्वर आदि उपस्थित रहे।