सरकार के ट्रिपल इंजन व अधिकारी जनता को लूट रहे : सुशील गुप्ता
पानीपत, 17 जून (वाप्र) आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार के तीनों इंजन, सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर हरियाणा को लूट रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नगर निगम के...
Advertisement
पानीपत, 17 जून (वाप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार के तीनों इंजन, सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर हरियाणा को लूट रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की आईडी से पिछले माह प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ो रुपयों का घोटाला हुआ और मातहत कर्मचारियों द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार पकड़ा गया। एफआईआर करवाने की संस्तुति के बावजूद पुलिस द्वारा दर्ज न करना यह दर्शाता है कि सरकार इस घोटाले को दबाना चाहती है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह के घोटाले न केवल पानीपत अपितु हरियाणा के विभिन्न निगमों से प्रकाश में आ रहे हैं, लेकिन सरकार इन्हें दबाने में जुटी हुई है। प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारियों एवं नेताओं को बचाने के लिए हरियाणा कौशल निगम की कर्मचारी को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि हरियाणा के निकाय मंत्री ने भी इस प्रकरण की जांच करवाने की बजाए लीपापोती करने की कोशिश की। अगर पूरे हरियाणा की बात की जाए तो यह घोटाला अरबों रुपयों में जाएगा जिसे गुजरात की कंपनी के साथ मिलकर लगातार पिछले 4 वर्षों से अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में किसान विजेंद्र की हत्या प्रकरण पर अभी तक कोई कार्यवाही न करने को भी हास्यास्पद बताया और सरकार को प्रॉपर्टी डीलरों की सरकार घोषित किया। हिसार में छात्रों पर हुए लाठी कांड पर भी सरकार को घेरा और तुरंत वाइस चांसलर के इस्तीफे की मांग की। पत्रकार वार्ता में आप के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र अहलावत, लोकसभा करनाल सचिव अजय सिंगला, जिलाध्यक्ष जसवीर जस्सा, जिला सचिव योगेश कौशिक, वरिष्ठ नेता सुखबीर मालिक व प्रीतपाल सिंह मौजूद रहे।
Advertisement