Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खत्म हुई दफ्तरों के चक्कर कटवाने की परंपरा : विनोद भ्याना

भाजपा के मंत्री-विधायकों का गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौंद के गांव में बृहस्पतिवार को लोगों की समस्याएं सुनते विधायक विनोद भ्याना। -निस
Advertisement

नारनौंद , 9 नवंबर (निस)

विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक जन कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाएं लागू कर व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। पहले सरकारी काम करवाने के लिए जनता को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन भाजपा सरकार ने इस परंपरा को खत्म कर लोगों के जीवन को सरल बनाने का काम किया।

Advertisement

भ्याना ने यह बात नारनौंद हलके के गढ़ी अजिमा,माढा,पाली व खरबला गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि के रूप में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरियां बिना सिफारिश व पैसे के मिलना बहुत ही मुश्किल काम था, लेकिन आज भाजपा सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। घर बैठे पात्र लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राशन कार्ड बन रहे हैं इन सब कामों को देखते हुए प्रदेश की जनता सहज ही अंदाजा लगा सकती है कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हो रहा है।

माढा गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों ने खेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले 19 गांव में वर्ष 2021 में हुए कपास फसल खराबे की मुआवजा राशि वितरित करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का समाधान हो जाएगा।

जनसेवा का आधार बना जनसंवाद : निर्मल चौधरी

जुलाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होती भाजपा विधायक निर्मल चौधरी। -हप्र

जुलाना (जींद) (हप्र) : गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की सराहनीय पहल शुरू की गई है, जिसके चलते जन संवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है और यह जनसेवा की अहम कड़ी है। विधायक निर्मल चौधरी बृहस्पतिवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र के पोली, हथवाला, किल्लाजफगढ़, देवरड़ तथा राजगढ़ पांचों गांवों में ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी शिकायतें व समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रमाीणों द्वारा जो समस्याएं जल निकासी, स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व चौपालों के निर्माण को लेकर थी उनके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं, जो समस्याएं ऊपर लेवल की है उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजकर उनका भी समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रतीक सिंह, मंडल अध्यक्ष सतीश सांगवान, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन विष्णु शर्मा, सत्यवान खटकड़, गौरव भारद्वाज, धर्मंद्र शर्मा, सतीश हथवाला आदि मौजूद रहे।

योग्यता के आधार पर मिल रही नौकरी : जगदीश नायर

नूंह के पुनहाना विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद के अंतर्गत लोगों की समस्याएं सुनते विधायक जगदीश नायर। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र) : प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने व ग्रामीणों की समस्याओं को निपटाने के लिए प्रदेश के सभी गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में युवा योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल से विधायक जगदीश नायर ने बृहस्पतिवार को पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के गांव हथनगांव, नहेदा, सुनहेड़ा, हाजीपुर व लफोरी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक जगदीश नायर ने हथनगांव में ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रोडवेज के अधिकारियों को अगले सप्ताह से ही गांव में बस चलाने के निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायतों ने अपने-अपने मांगपत्र भी विधायक जगदीश नायर को सौंपे।

इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, राहुल नायर, एसडीएम मनीषा शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी हथनगांव के सरपंच माजिद, सुनहेडा के सरपंच मोहम्मद हारुण सहित अन्य गांवों के पंच-सरपंच, विभागों के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

जन संवाद के मामले सेवा का अधिकार के दायरे में

हिसार (हप्र) : उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त होने वाली मांग, शिकायत और सुझावों को सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया है। इसलिए संंबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडो तथा अन्य सेवाओं की तरह ही जन संवाद कार्यक्रम की मांग, शिकायत और सुझावों का निपटान तय समयावधि में करना होगा, अन्यथा उन पर कार्यवाही की जाएगी। वे बृहस्पतिवार को को जन संवाद कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हिसार जिले में अभी तक हुए जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कुल 3 हजार 570 मांग, शिकायत और सुझाव प्राप्त हुए हैं। इनमें से 691 कुल मामले ओवरड्यू हो चुके हैं। 180 मामले जिले के विभाग के स्तर पर ओवरड्यू हुए हैं। 44 मामले ऐसे हैं, जिनको अंडरटेक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अब जिला स्तर पर भी प्रत्येक 15 दिन में जनसंवाद मामलों की समीक्षा बैठक की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी मनीषा चौधरी ने जन संवाद पोर्टल के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी।

Advertisement
×