Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

264 लाख से बनी झील परियोजना से सुरबरा गांव की बुझेगी प्यास

लिफ्ट सिस्टम से जलघरों तक पहुंचेगा भाखड़ा का पानी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरदीप श्योकन्द/निस

उचाना, 17 जून

Advertisement

हलके के सुरबरा और मंगलपुर गांवों को अब पीने के पानी की किल्लत से निजात मिलने जा रही है। झील गांव में 264 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई जल परियोजना का शुभारंभ सोमवार को भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने किया। यह योजना जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की गई है, जिसमें भाखड़ा नहर से लिफ्टिंग सिस्टम के जरिए इन गांवों के जलघरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा।

देवेंद्र अत्री ने झील गांव में 125 लाख रुपये की लागत से बने जलघर और लिफ्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस जलघर में सिरसा ब्रांच नहर से पानी लाकर बड़े टैंकों में संग्रहित किया जाएगा और लगभग 5,000 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर हर घर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह पाइप लाइन ग्रामीणों और पंचायत की वर्षों पुरानी मांग थी। सुरबरा गांव में भी 139 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं से दोनों गांवों के लोगों को स्वच्छ जल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर देवेंद्र अत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति तक सुविधा पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर घर जल अब सपना नहीं साकार हो रहा है। जब सरकार और जनता मिलकर काम करती है, तभी सच्चे विकास की नींव रखी जाती है। उन्होंने कहा कि वे सेवक के रूप में उचाना हलके के विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×