पकड़े जाने के डर से चोर ने की मकान मालिक की हत्या
सफ़ीदों, 21 मार्च (निस)
बीती रात उपमंडल सफ़ीदों के गांव रोझला में एक घर में घुसकर इस गांव के ही एक व्यक्ति ने मकान मालिक की हत्या कर दी। मृतक प्राइवेट नौकरी करता था। उसके बेटे तनुज ने उसके गांव के संदीप बिरागी पर सफ़ीदों के सदर थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में तनुज ने कहा कि बुधवार को उसकी मां व बहन चुलकाना धाम गई थीं, रात में वह व उसके पिता ही घर में थे। उसके अनुसार पिता खाना खाकर अन्दर कमरे में सो गये और वह खुद मकान के गेट के पास बनी दुकान में सोने चले गया। देर रात पिता के चीखने की आवाज़ सुनकर वह कमरे से बाहर आया तो आरोपी संदीप गेट कूदकर भागता हुआ नजर आया। उसके पिता बबली मकान के आंगन में जमीन पर गिरे थे, उन्होंने कहा कि संदीप को पकड़ो,वह मुझे मारकर भागा है। उसने कुछ दूरी पर आरोपी को पकड़ भी लिया लेकिन वह ईंट से वार कर भाग निकला। घायल पिता ने बताया कि अपने गांव का संदीप बैरागी घर में चोरी करने के लिये घुसा था जिसको देखकर उसकी नींद खुली तो आरोपी को कमरे के अन्दर ही पकड़ लिया था फिर संदीप ने उसके पेट व छाती में गुम चोटें मारी हैं और उसे धक्का देकर वह गेट कूदकर भाग गया है। पिता को लेकर वह सफ़ीदों के एक निजी अस्पताल में गये जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।