यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता नॉर्थ इंडियन साइंस ड्रामा कंपीटीशन
यमुनानगर, 25 नवंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर के विद्यार्थियों ने नॉर्थ जोन साइंस ड्रामा कंपीटीशन में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम के विद्यार्थियों अदिति जुयाल, मन्नत, राघव शर्मा, लविश, शौर्या चौहान, हरमनप्रीत और प्रभप्रीत ने समाज में फैले अंधविश्वास का पर्दाफाश करते हुए एवं लोगों को जागरूक होने का संदेश देते हुए अपना ड्रामा प्रस्तुत किया। इस ड्रामा कंपीटीशन का आयोजन नेशनल साइंस सेंटर प्रगति मैदान न्यू दिल्ली में 23 नवंबर को हुआ जिसमें 6 राज्य एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों की 16 टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर नेशनल प्रतियोगिता में स्थान बनाया जो नेहरू साइंस सेंटर मुंबई में अगले साल 4-5 जनवरी में आयोजित की जाएगी। कक्षा दसवीं की छात्रा अदिति जुयाल को शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से पुरस्कृत किया गया। टीम मेन्टर रितु रानी को बेस्ट डायरेक्टर के सम्मान से पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम के स्वागत के लिए विद्यालय में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सुमन बहमनी, जिला शिक्षा अधिकारी, समेत शिक्षा विभाग के अनेक अतिथियों ने समारोह में भाग लिया और विजेता टीम और उनके मेंटर्स को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉक्टर बिंदु शर्मा, प्रिंसिपल न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल को इस शानदार विजय पर विशेष तौर पर बधाई दी गई।
स्कूल प्रबंधक जीएस शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की, विजेता टीम और उनकी मेन्टर रितु (डायरेक्टर ऑफ ड्रामा), निधि राणा (साइंस लेक्चर) को इस शानदार सफलता पर बधाई दी।