बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया शहर व महिला थाने का औचक निरीक्षण
कैथल, 30 जून (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम द्वारा सोमवार को शहर थाना तथा महिला पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया गया। टीम में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मीना कुमारी, मांगेराम शर्मा तथा बाल कल्याण समिति से सदस्य कृष्ण लाल शर्मा, राजेश कुमार, तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता राजबीर सिंह शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चाइल्ड फ्रेंडली रूम का दौरा किया लेकिन दोनों ही पुलिस थानों में यह रूम नहीं पाए गए। इस पर संबंधित थाना प्रभारी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि वे जल्द की पुलिस थानों में चाइल्ड फ्रेंडली रूम की व्यवस्था करवाएंगे। इसके साथ ही थाना शहर कैथल में कहीं अनियमितताएं भी पाई गई वहां पर चाइल्ड फ्रेंडली रूम नहीं पाए गए तो वहीं वेटिंग एरिया का भी अभाव था।
इसके साथ ही शहर थाना कैथल की इमारत अत्यधिक पुरानी होने के कारण उसके गिरने की आशंका भी जताई गई। मीना कुमारी ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिए कि वे बाल अधिकारों की ओर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों से संबंधित मामलों का त्वरित निपटारा करें।
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा जब अगला निरीक्षण किया जाए तो इसे पूर्व वे अपने-अपने पुलिस थानों में चाइल्ड फ्रेंडली रूम की व्यवस्था करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में यदि कोई भी बच्चे को पुलिस थाना लाया जाता है तो उसके लिए अलग से व्यवस्था हो।